• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. इंस्टिट्यूट
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 7 मई 2012 (14:31 IST)

एनजीओ मैनेजमेंट के इंस्टिट्यूट

वेबदुनिया डेस्क

एनजीओ मैनेजमेंट के इंस्टिट्यूट -
FILE
आज के दौर में एनजीओ (गैर सरकारी संस्था) का मैनेजमेंट चुनौतीपूर्ण काम है। एनजीओ द्वारा प्रतिवर्ष अरबों रुपए की सुविधाएं लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचाई जाती हैं और कहीं न कहीं एनजीओ प्रबंधन में ढिलाई की बात भी सामने आती रहती है। यही कारण है कि एनजीओ मैनेजमेंट संबंधी ट्रेनिंग से इस क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है।

वर्तमान में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु केंडीडेट को 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद एनजीओ मैनेजर के लिए सामुदायिक सेवा प्रदाता, रिसर्च फैलो इन एनजीओ वित्त और ह्यूमन रिसोर्स के गैर सरकारी संस्थान में मैनेजर, फिक्की, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स, अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट आदि में रोजगार के उज्ज्वल अवसर हैं।

ग्रामीण चिकित्सा क्षेत्र, एड्स, महिला सशक्तीकरण, सूखा या बाढ़ पुनर्वास सेंटर, बच्चों की शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में भी एनजीओ प्रबंधकों के लिए उजले अवसर हैं।

एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट-

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, गांधीनगर (गुजरात)।
अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु।
मदुरै कामराज विश्वविद्यालय, मदुरै।
एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा।