शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मराठी नाटक 'तो हेड़ा राम' (वीडियो रिपोर्ट)
Written By WD
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (16:42 IST)

मराठी नाटक 'तो हेड़ा राम' (वीडियो रिपोर्ट)

मराठी नाटक
स्तालंग न्यास के बैनर तले आयोजित मराठी नाट्य स्पर्धा का कल तीसरा दिन था। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरिम में आयोजित इस महोत्सव के तीसरे दिन संस्था नाटक भारती ने नाटक 'तो हेड़ा राम' का मंचन किया।

 

अरविंद लिमिये द्वारा लिखे इस नाटक को श्रीराम जोग ने निर्देशित किया। भावना प्रधान इस नाटक ने समाज के विभिन्न पहलुओं को मंच पर प्रस्तुत किया। इस नाट्य स्पर्धा में लगातार दर्शकों की मौजूदगी बनी हुई है। दर्शकों ने इस नाटक को भी सराहा।
ये भी पढ़ें
40 मिनट रुकी रही ट्रेन (वीडियो रिपोर्ट)