ब्लैकबैरी, अपना सबसे स्लिम फोन ब्लैकबेरी बोल्ड जल्द ही मार्केट में उतारने जा रहा है। ये टचस्क्रीन फोन ब्लैकबैरी का अब तक का सबसे स्लिम फोन है। इसका वजन केवल 130 ग्राम है। 1.2 Gz प्रोसेसर, 24 बिट डिस्प्ले और लिक्विड ग्राफिक्स के साथ आ रहा ये फोन ब्लैकबैरी लवर्स के लिए एक सौगात की तरह होगा। जानते हैं कि इस मोबाइल में क्या खास है-