प्रदेश के लोकनिर्माण व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा सराफा व्यवसाय पर लगाये गए उत्पादन शुल्क को वापस लेने एवं आयात शुल्क में पुर्नविचार करने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखा है। श्री अग्रवाल ने इस निर्णय को अव्यवहारिक करार दिया है। श्री अग्रवाल ने लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज,राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष अरुण जेठली सहित छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों को भी पत्र लिख इस महत्वपूर्ण विषय को सदन में रखनें की मांग उन्होंने की है। श्री अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि प्रस्तावित टैक्स से छत्तीसगढ़ राज्य के सराफा व्यवसाय एवं कारीगरों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा । श्री अग्रवाल ने कहा कि इस टैक्स वृद्घि से पूरे देश में लगभग 2 करोड़ स्वर्ण कारीगरों की जीविका पर प्रश्न चिन्ह लग जायेगा, और इससे देशभर के लगभग 1 करोड़ व्यापारी प्रभावित होंगे।