• Webdunia Deals

दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर| Naidunia| Last Modified मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012 (01:01 IST)
राजनांदगांव पुलिस के सामने दो नक्सलियों ने सोमवार को किया। समर्पण करने वालों में मानपुर एरिया कमेटी की एक महिला नक्सली दिनेश्वरी कोमर्रा एवं औंधी एलओएस के नक्सली दशरथ उसेंडी शामिल हैं।दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते हैं। पुलिस ने इन्हें पूरा संरक्षण देकर इनका विवाह कराने की जिम्मेदारी ली है।

और भी पढ़ें : आत्मसमर्पण