यूँ तो बॉलीवुड में कई सुंदरियाँ हैं, लेकिन उनमें ऐश्वर्या अनिंद्य सुंदरी हैं। ईश्वर कुछ सुंदरियों को फुरसत में गढ़ता है। ऐश्वर्या उन्हीं में से हैं, लेकिन ऐश्वर्या बॉलीवुड में सिर्फ अपनी सुंदरता के लिए ही नहीं टिकी रह सकीं, वे एक संवेदनशील अभिनेत्री के रूप में भी प्रतिष्ठित हुई हैं। वे 1 नवंबर को अड़तीस साल की हो जाएँगी। ताल से लेकर हम दिल दे चुके सनम और गुजारिश जैसी फिल्मों में उन्होंने एक स्त्री के अपने प्रेमी और पति के साथ के रिश्तों को जिस बखूबी से जीवंत किया है, उतनी दक्षता से उनकी समकालीन अभिनेत्रियाँ शायद नहीं कर सकी हैं। यही नहीं, उन्होंने फिल्मों में स्त्री के अंतरमन को, उसके द्वंद्वों को भी जिस शिद्दत के साथ जिया है वह यादगार रहेगा।
वे इस अर्थ में एक संपूर्ण अभिनेत्री हैं, जिसने अभिनय से लेकर नृत्य में अपनी कुशलता दिखाई है। ग्रामीण स्त्री का चरित्र हो या शहरी, टपोरी स्त्री का चरित्र हो या उच्चवर्गीय स्त्री का ऐश्वर्या राय ने हर रोल को बखूबी निभाया है। इसी तरह शास्त्रीय नृत्य हो या फोक, सालसा हो या हिप हॉप उन्होंने हर नृत्य को इस तरह से किया है कि उनमें पारंगत लगती हैं। अपने पेशे के प्रति यह उनकी प्रतिबद्धता है।
इन दिनों इसलिए सुर्खियों में हैं कि वे माँ बनने वाली हैं। अमिताभ के घर जलसा में एक जलसा हुआ, बेबी शावर पार्टी हुई। इसमें खास लोग शामिल हुए। अबु जानी और सुनील खोसला जैसे बच्चन फेमिली के खास फैशन डिजाइनर भी इस जलसे में मौजूद थे। जाहिर है बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल के जीवन के लिए यह सबसे सुंदर पल हैं, सबसे बड़ी खुश खबर भी। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इसी क्षण का इंतजार था। अंततः उनकी प्रतीक्षा खत्म हुई।