India Pak War 2025: 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन शनि ग्रह बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश किया था, जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है।शनि और राहु की युति से एक और पिशाच योग बना है जो 18 मई तक रहेगा। 15 मार्च से 11 जून तक खप्पर योग चल रहा है लेकिन 14 मई को बृहस्पति के मिथुन राशि में जाने के बाद यह योग और भी प्रबल हो जाएगा। इस योग के दौरान ही मंगल का षडाष्टक योग भी बनेगा जो आने वाले समय में भारत पाक युद्ध को और भी ज्यादा बढ़ा देगा इसमें आगे क्या होगा जानिए। इस बीच गुरु का अतिचारी गोचर देश और दुनिया के हालात को बिगाड़ देगा।
Sunil Gavaskar IPL 2025 : भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद IPL वापस शुरू होने जा रहा है, जहां फैंस दुनिया की सबसे बड़ी T20 League के वापस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीँ भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने BCCI से आईपीएल को लेकर बड़ी अपील कर डाली है। उन्होंने कहा है बाकी के जो मैच बचे हैं उसमे म्यूजिक, DJ और चीयर लीडर्स द्वारा डांस नहीं होना चाहिए।
interesting facts about indian army: भारत की सेना, इंडियन आर्मी, सिर्फ एक सैन्य बल नहीं, बल्कि 1.4 बिलियन भारतीयों की शान और सुरक्षा का प्रतीक है। अपनी बहादुरी, त्याग और अनुशासन के लिए विश्व स्तर पर सम्मानित, इंडियन आर्मी के बारे में कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनसे शायद आप अनजान होंगे। आइए, इस गौरवशाली सेना से जुड़े दिलचस्प पहलुओं पर एक नज़र डालते हैं, जो हर भारतीय को गर्व से भर देंगे। ये तथ्य न सिर्फ आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाएंगे, बल्कि आपको भारतीय सेना की महत्ता को समझने में भी मदद करेंगे।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.