• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, World cup 2015, Betting trends Prediction
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2015 (18:11 IST)

सट्टा बाजार के मुताबिक भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया जीतेगा वर्ल्ड कप

World cup cricket
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में गजब का प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार अंदाज में विश्व कप में अपनी दावेदारी पेश की है। लेकिन, सट्टा बाजार भारत को विश्व कप का विजेता नहीं बता रहा। सट्टा बाजार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया इस बार का विश्व चैंपियन बनेगा।  ग्लोबल बेटिंग ट्रेंड्स के अनुसार चार बार का विश्व चैंपियन इस बार फिर विश्व कप अपने नाम करेगा। 
 
सट्टबाजी के ट्रेंड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया पर 33 फीसदी दांव लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को बुरी तरह हराते हुए अपने विश्व कप अभियान का जोरदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के साथ मैच बारिश में धुलने और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट की हार के कारण वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान से खेलना है।
 
वहीं अपने सभी मैच जीतकर क्वॉर्टर में जगह बनाने वाली टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर सट्टा बाजार में 18 फीसदी दांव लगाया गया और वह फेवरिट की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है।
 
टीम इंडिया से ऊपर 20 फीसदी सट्टेबाजों की पसंद के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। न्यू जीलैंड ने अभी सभी ग्रुप मैच जीतते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। क्वॉर्टर फाइनल में न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। जबकि भारत को बांग्लादेश से खेलना है। सट्टेबाजों की फेवरिट टीमों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका भारत के बाद चौथे नंबर पर है। उस पर भी 18 फीसदी दांव लगा है।
 
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 33 फीसदी, न्यूजीलैंड के 20 फीसदी, भारत और साउथ अफ्रीका के 18-18 फीसदी जबकि वेस्ट इंडीज के 2 और बांग्लादेश के 1 फीसदी वर्ल्डकप जीतने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।