• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, India vs Bangladesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2015 (17:04 IST)

अगर ऐसा हुआ तो भारत को मिलेगा फायदा

World cup cricket
भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का दूसरा क्वार्टरफाइनल गुरुवार को मेलबर्न में खेला जाना हैं इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मैच में बारिश को लेकर आशंकाए जताई जा रही हैं। 

मेलबर्न में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने में आया। इस वजह से दोनों ही टीमों का अभ्‍यास प्रभावित हुआ। हालांकि टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में एन दिन रिजर्व के तौर पर रखा गया है।
 
बहरहाल, बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया को ही फायदा होना है। बारिश के कारण अगर दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने ग्रुप में ऊंचा स्‍थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यानी बारिश के कारण अगर मैच रद्द हुआ तो ग्रुप बी की शीर्ष टीम भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के विजेता से होगा।
 
मौसम विभाग के प्रवक्‍ता क्रिस गॉडफ्रेड ने बताया कि मंगलवार को देर रात तथा बुधवार की सुबह पूरे विक्‍टोरिया में तेज आंधी आने की संभावना है। मेलबर्न के आस-पास खुले और समुद्री इलाकों को चेतावनी जारी कर दी गई है कि 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली इस आंधी से जान का खतरा हो सकता है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में 1 से 5 मिमि बारिश होने की संभावना है।
 
भारत और बांग्‍लादेश के बीच गुरुवार को होने वाले मुकाबले में 70 प्रतिशत बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को दोनों ही टीमें नेट प्रैक्टिस नहीं कर पाई। हालांकि खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर अपना समय बिताया।