• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket, India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2015 (19:06 IST)

विश्व कप के साथ लौटेगी टीम इंडिया : उमर

विश्व कप क्रिकेट
जम्मू। मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में भारत के एक भी मैच न हारने के पहलू पर जोर देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उम्मीद जताई कि टीम इंडिया विजेता ट्रॉफी के साथ लौटेगी।
 
उमर ने कहा, ‘भारत ने विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है और यह अपने आप में बड़ी बात है। हमें उम्मीद है कि भारत सेमी फाइनल जीतेगा और विश्व कप के साथ वापस आएगा।’ 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे जीत की पूरी उम्मीद है। आपने देखा कि वे अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं।’ गौरतलब है कि क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने आज बांग्लादेश को मात देकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली। (भाषा)