World cup cricket, ICC Cricket world cup 2015, Pakistan match loosing five reason
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (17:11 IST)
पाकिस्तान की हार की पांच वजह
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर से विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान पाकिस्तान टीम के हारने की मुख्य वजह पूरे मैच में उनका अनिरंतर प्रदर्शन रहा। जानिए पाकिस्तान की हार की पांच वजह।
सलामी बल्लेबाज रहे विफलः पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से फेल नजर आए और 24 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज अहमद पूरी तरह से नाकाम रहे और मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसका प्रतिकूल प्रभाव पूरी पारी के दौरान देखने को मिला। जिसकी वजह पाकिस्तान मात्र 213 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बड़े शॉट पड़े महंगेः मिस्बाह ने कुछ देर तक संघर्ष किया और पारी को आगे ले जाने की हिम्मत दिखाई, लेकिन मिस्बाह बड़ा स्ट्रोक लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। मिस्बाह के नक्शे कदम पर चलते हुए उमर अकमल और शाहिद अफरीदी ने उसी अंदाज में अपने-अपने विकेट गंवाए। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों ने कैच आउट हो कर अपने विकेट दिए।
बड़ी साझेदारी की कमी खलीः पाकिस्तान की कोई भी जोड़ी साझेदारी निभाने में कामयाब नहीं हो पाई। पाकिस्तान के निश्चित अंतराल में विकेट गिरते जिससे कि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। राहत ने छोड़ा कैचः पारी के 17वें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर डीप फाइन लेग पर खड़े राहत अली ने वॉटसन का एक आसान कैच छोड़ दिया तब वॉटसन मात्र 7 रन पर खेल रहे थे। वॉटसन का वह जीवनदान पाकिस्तान टीम को बाद में बहुत महंगा पड़ा और वॉटसन ने 64 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पांचवे गेंदबाज की कमीः पाकिस्तान को मैच में पांचवे गेंदबाज की कमी बहुत खली, शाहिद अफरीदी एडीलेड की पिच पर बिल्कुल प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिसकी वजह से एक छोर से दबाव बना रहे रियाज भी उतने प्रभावी साबित नहीं हो पाए। ऐसे में अगर पांचवा गेंदबाज खिलाया जाता तो मैच का परिणाम शायद कुछ और हो सकता था।