• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket
Written By
Last Modified: एडीलेड , शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (23:42 IST)

मिसबाह ने बल्लेबाजों पर खराब प्रदर्शन का ठीकरा फोड़ा

विश्व कप क्रिकेट
एडीलेड। पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों क्वार्टर फाइनल में छह विकेट से हार के बाद टीम के विश्व कप से बाहर होने के लिये अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराया है।
 
पाकिस्तानी टीम आखिरी ओवर में 213 रन पर आउट हो गई। मिसबाह ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में यही सिलसिला जारी रहा।
 
उन्होंने कहा ‘पूरे टूर्नामेंट में हम एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने बीच के ओवरों में लय खो दी। एक समय हम अच्छा खेल रहे थे लेकिन 22वें, 23वें ओवर के बाद हम विकेट गंवाते रहे और पूरे विश्व कप में हमारा प्रदर्शन ऐसा ही रहा।’ 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशकिस्मत रही कि वहाब रियाज की गेंद पर राहत अली ने शेन वॉटसन का कैच उस समय छोड़ा जब स्कोर तीन विकेट पर 84 रन था।
 
मिसबाह ने कहा ‘वहाब ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की। उसने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और हम एक समय मैच में पूरी टक्कर दे रहे थे। वह कैच लपका गया होता तो हालात दीगर होते लेकिन क्रिकेट में यह सब होता है।’ (भाषा)