• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket
Written By
Last Modified: एडीलेड , शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (18:42 IST)

भारत के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी : क्लार्क

विश्व कप क्रिकेट
एडीलेड। पाकिस्तान को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ कहीं बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना 26 मार्च को सिडनी में सेमीफाइनल में होगा।
 
क्लार्क ने कहा ‘भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में है। एमएस धोनी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हमें एक और कठिन मुकाबले से गुजरना होगा और काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।’ 
 
यह पूछने पर कि सेमीफाइनल के लिए मानसिक रूप से वह कैसी तैयारी करेंगे? क्लार्क ने कहा ‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अन्य मैच की तरह ही होगा। तैयारी वही रहेगी जो हम करते आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए आप जब भी खेलते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह काफी करीबी मुकाबला था।
 
उन्होंने कहा ‘गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमारी फील्डिंग भी शानदार थी। वहाब रियाज ने हम पर दबाव बनाया। मैने लंबे समय से ऐसा तेज स्पैल नहीं देखा।’ क्लार्क ने शेन वॉटसन (64) और स्टीवन स्मिथ (65) की तारीफ की, जिन्होंने टीम को संकट से निकाला।
 
उन्होंने कहा ‘वॉटसन ने दबाव हटाया और स्टीवन भी बेहतरीन फार्म में थे। वॉटसन का फाइन लेग पर कैच अगर लपका जाता तो मामला कठिन हो जाता। वहाब ने हम पर काफी दबाव बनाया।’  पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि रन अधिक होने पर हालात जुदा होते। 
 
उन्होंने कहा ‘यह काफी निराशाजनक है और इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। वे जीत के हकदार थे। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। एक समय पर लग रहा था कि हम 270-280 रन बना लेंगे लेकिन हमारे विकेट लगातार गिरते रहे। बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’ 
मिसबाह ने भी रियाज की गेंदबाजी की तारीफ की। रियाज पूरे टूर्नामेंट में अलग ही तरह का गेंदबाज नजर आए। मैंने ऐसा स्पैल कभी नहीं देखा।’ 
 
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चार विकेट लेने के लिए 'मैन आफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा ‘यह हमारे लिए अच्छा दिन था। मैं पूरे हफ्ते अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और मुझे खुशी है कि आज के मैच में टीम के लिए योगदान दे सका।’ (भाषा)