• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World Cup 2015, Mohammed Shami,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (16:41 IST)

शमी एंड कंपनी पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी

World Cup 2015
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला 26 मार्च को सिडनी में टीम इंडिया से होगा।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और अब सेमीफाइनल में उसके सामने वह ऑस्ट्रेलिया टीम होगी, जो अपने घरेलू मैदान में बहुत मजबूत है। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं सकती, लेकिन इसके लिए उसे बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी साथ चाहिए।

अब तक वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने का जिम्मा होगा। शमी स्विंग के साथ शॉर्ट पिच गेंद करने में माहिर हैं। उमेश यादव, मोहित शर्मा के साथ वे ऑस्ट्रलियाई बल्लेबेजों पर दबाव बना सकते हैं।

क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर पूरी तरह खुलकर स्ट्रोक नहीं लगा पा रहे थे। उमेश की तेजी और शमी की स्विंग भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग कर सकती है।  

अब तक वर्ल्ड कप में 17 विकेट ले चुके शमी के साथ उमेश यादव और मोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश रखें तो वे दबाव में आ सकते हैं।

भारतीय टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, लेकिन बल्लेबाज भी एक निश्चित रन संख्या ही बना सकते हैं, इसके बाद दारोमदार फिर गेंदबाजों पर होगा। अब तक वर्ल्ड कप 2015 के सभी मैचों में विरोधी टीमों को ऑलआउट करने वाली शमी एंड कंपनी पी भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी है।