पाक ने बीसीसीआई को चिढ़ाया बोला मौका-मौका
विश्व कप के दौरान एक टीवी विज्ञापन मौका-मौका बड़ा प्रचलित हुआ था। इसमें एक पाकिस्तानी फैन को दिखाया गया जो वर्षों से अपनी टीम पाकिस्तान की भारत पर जीत का इंतजार कर रहा था, लेकिन उसकी टीम हर बार हार जाती और वह मौका गंवा देता इस वजह से जीत का जश्न मनाने से वह हर बार रह जाता। पूरे विश्व कप के दौरान इस विज्ञापन को लोगों ने खूब पसंद किया।
लेकिन, भारत के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद यह विज्ञापन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन गया है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक भारत के गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद बांग्लादेशी और पाकिस्तान के प्रशंसकों ने बीसीसीआई ऑफिस में कॉल किया। जैसे ही कार्यालय के कर्मचारियों ने फोन उठाया वे गाने लगे मौका मौका! क्या हुआ मौका का? इस तरह से कॉल 200 से ज्यादा बार आए।
विज्ञापन में पाकिस्तानी फैन जवान से बूढ़ा हो जाता है इस इंतजार में कि कब पाकिस्तान टीम इंडिया टीम को विश्व कप में हराएगी। और इस इंतजार में उसके पटाखों में जाले भी लग गए हैं। विश्व कप के ओपनिंग मैच में जब इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया तो पाकिस्तान फैन को दूसरी टीमों का समर्थन करते दिखाया गया ताकि दूसरी टीम भारत को हराए और उसे खुशी मनाने का मौका मिले। विज्ञापन में बैकग्राउंड में कव्वाली के रूप में एक बेहतरीन मौका-मौका नाम का गाना प्रस्तुत किया गया है।
बीसीसीआई के एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि बीसीसीआई का नंबर हमारी वेबसाइट में उपलब्ध है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसक भारत की हार से बड़े खुश हैं। वे लगातार हम पर ताने कस रहे हैं लेकिन यह बहुत ही घटिया लगता है जब वे इस तरह की कॉल करते हैं। हम मानते हैं कि विज्ञापन बड़ा फेमस हुआ था लेकिन हमने उनसे आशा नहीं की थी कि वे ऐसे रिएक्ट करेंगे।