मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, ICC World cup cricket, Village Panchayat, Suresh Raina
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2015 (15:56 IST)

दामाद रैना के धमाके को देखने के लिए बेसब्र बमनौला गांव

दामाद रैना के धमाके को देखने के लिए बेसब्र बमनौला गांव - World cup 2015, ICC World cup cricket, Village Panchayat, Suresh Raina
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना विश्व कप के बाद प्रियंका चौधरी के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। सुरेश रैना की होने वाली पत्नी प्रियंका उत्तरप्रदेश के बमनौला गांव की हैं। पूरा गांव सुरेश रैना और प्रियंका की शादी को लेकर उत्साहित है।

भारत का विश्व कप के अगले पड़ाव में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। मैच 26 मार्च को खेला जाना हैं। मैच के पहले गांव की पंचायत ने ऐलान कर दिया है कि सेमीफाइनल के दिन कोई भी काम-काज या खेती बाड़ी नहीं देखेगा, उस दिन सिर्फ टीम इंडिया और दामाद जी की पारी ही देखी जाएंगी।
 
गांव की पंचायत ने लोगों से कहा कि हर व्यक्ति भगवान से दुआ करे कि टीम इंडिया ही जीते। बामनौली गांव की बेटी प्रियंका चौधरी की शादी तीन अप्रैल को क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ होने वाली है। शनिवार को ग्राम प्रधान महीपाल की अध्यक्षता में पंचायत हुई।

26 मार्च को भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मैच होगा। इसमें सुरेश रैना भी खेलेंगे। इस दिन पंचायत घर में बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को मैच दिखाया जाएगा।