आप कौन सा बहाना बना रहे हैं मैच देखने के लिए?
विश्व कप 2015 का का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल खेला जाना हैं। मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। क्रिकेट प्रेमी चाहे वो स्टूडेंट हो या कर्मचारी, किसी भी हालत में मैच छोड़ना नहीं चाहते। मैच देखने के लिए कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाकर दफ्तर से छुट्टी लेने की तैयारी में हैं।
एक सर्वे में ये बात सामने आई है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक देश भर में 6000 लोगों का सर्वे कर उनकी राय जानी गई। ये सर्वे ईएसपीएनक्रिकइंफो.कॉम ने किय़ा है।
इनमें से 34 फीसदी ने कहा कि वो उस दिन बीमारी का बहाना करके छुट्टी लेंगे। चौंकाने वाली बात तो ये है कि सर्वे में शामिल लोगों में से दो फीसदी ने घर में चोरी होने का बहाना बनाने की भी तैयारी की है।
दरअसल अब तक भारत के ज्यादातर मैच वीकेंड की छुट्टियों के दिन हुए थे। लेकिन इस बार गुरुवार को ही मैच हो रहा है। ऐसे में कर्मचारी नए-नए बहाने तैयार करने में जुटे हैं। सर्वे में 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दफ्तर जाएंगे,
लेकिन वहां जश्न का माहौल होगा। वो काम की बजाय मैच पर ध्यान लगाएंगे। कुछ कंपनियों ने इस दिन बड़ी मीटिंग भी नहीं रखी है। बॉस कर्मचारियों को दफ्तर में मैच देखने की दरियादिली दिखा रहे हैं।