वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचीं चारों टीमों को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई है।
वर्ष 2012 से कीवी टीम के कोच की कमान संभालने वाले हेसन ने कहा, पिछले दो वर्षों के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में काफी सुधार देखने को मिला है और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम आईसीसी रैंकिंग में नौवें से चौथे स्थान तक पहुंच गई है। खिलाड़ी अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर एकजुट होकर टीम के लिए खेलते हैं, जिससे हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
एक तरफ जहां टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज को 143 रनों से पीट कर पूरे जोश के साथ सातवीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी श्रीलंका को नौ विकेट से रौंदकर यहां तक पहुंच गई है। दोनों ही टीमें यह मुकाबला जीतकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ाना चाहेंगीं। (भाषा)