• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, Steve Waugh
Written By
Last Updated :जोहानिसबर्ग , शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (18:23 IST)

ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अब अन्य से बेहतर नहीं : स्टीव वॉ

विश्व कप क्रिकेट 2015
जोहानिसबर्ग। पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा।


दक्षिण अफ्रीका की क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर 9 विकेट से जीत के बारे में वॉ ने कहा कि उसने बाकी टीमों को साफ संदेश दे दिया है कि वे खिताब जीतने के लिए बेताब हैं।

वॉ ने दैनिक बील्ड से कहा कि दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन से मैं प्रभावित हूं। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली थी। टीम पर बड़े मैचों में खराब प्रदर्शन का बहुत अधिक दबाव था लेकिन वे इससे अच्छी तरह से निबटे और माइक होर्न का असर साफ दिखता है।

उत्तरी ध्रुव की धुप अंधेरे में पैदल यात्रा करने वाले होर्न ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को सिखाया कि दबाव और डर से कैसे निबटना चाहिए। वॉ ने दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में बाकी सभी से सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा। न्यूजीलैंड के पास भी मजबूत आक्रमण है और बुधवार के मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका भी इस श्रेणी में शामिल हो गया है। (भाषा)