• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Controversial Advertisement, India Pak match
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 मार्च 2018 (16:55 IST)

पाक पर जीत से हिट हुआ कंडोम का विज्ञापन

Controversial Advertisement
विश्वकप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लोगों को जीत का तोहफा दिया। इसे ट्विटर से लेकर फेसबुक तक लोगों ने खूब सराहा। लेकिन, इस बीच कंडोम की एक कंपनी ने अपने विवादित विज्ञापन के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रही है।

इस विज्ञापन में टीम इंडिया को बधाई देते हुए दिखाया गया है। विज्ञापन में एक महिला बेहद छोटे-छोटे कपड़ों में है। हालांकि, विज्ञापन कंडोम का है तो महिला का छोटे कपड़ों में होना बड़ी बात नहीं है। जो बधाई संदेश एड में दिया गया है, और जिस तरह उसे पेश किया गया, उस पर आपत्ति जताई जा रही है।  काउच पर लेटी एक महिला के फोटो के कैप्शन में लिखा है- Nailed it!। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखा है- That's how to #playright, Congratulations Team India! 
 
कुछ लोगों ने इस एड को लेकर आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि एड के मैसेज का मतलब पराजित टीम को उस महिला की तरह दिखाया गया है और इससे यह मेसेज देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं को नेल्ड करना ही पुरुष की उस पर जीत है। इसे लेकर लोगों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी हैं।