• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Ball hit to kohli
Written By
Last Modified: रविवार, 15 फ़रवरी 2015 (11:04 IST)

कोहली को चलते मैच में अफरीदी ने कहा 'सॉरी'

India Pakistan match
एडिलैड। भारत और पाकिस्तान मैच में रविवार को उस समय खेल भावना का नजारा देखने को मिला जब शाहिद अफरीदी ने चलते मैच में विराट कोहली को सॉरी कहा।
विराट कोहली एक तेज रन लेने का प्रयास कर रहे थे तभी शाहिद अफरीदी ने स्टंप की ओर थ्रो किया और गेंद कोहली को जा लगी। 
 
अफरीदी ने तुरंत कोहली को सॉरी कहा और कोहली ने भी हंसकर उन्हें जवाब दिया। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 25.2 ओवर में 132 पर एक रन था।