सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

हॉलैंड ने बनाई रनआउट की अनोखी हैट्रिक

हॉलैंड ने बनाई रनआउट की अनोखी हैट्रिक -
गेंदबाजों के हैट्रिक बनाने के बारे में तो सभी ने सुना है लेकिन हॉलैंऔर आयरलैंड के बीच शुक्रवार को यहाँ विश्वकप के ग्रुप बी में क्रिकेट के इतिहास में संभवतः पहली बार किसी टीम ने रनआउट होने की अनोखी हैट्रिक बनाई।

हॉलैंड और आयरलैंड के बीच यहाँ ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए विश्वकप के ग्रुप बी मुकाबले ने हॉलैंड के खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों पर आश्चर्यजनक रूप से रनआउट होकर क्रिकेट इतिहास में अजब कारनामा कर दिखाया।

हॉलैंड की टीम ने हालाँकि रेयान टेन डोशेट के 106 और पीटर बोरेन के 84 रनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन टीम की पारी का अंत बेहद निराशाजनक और अजीबोगरीब रहा। टीम ने आखिरी पाँच विकेट मात्र 19 रन जोड़कर गँवा दिए। जबकि उसके आखिरी चार खिलाड़ी आखिरी ओवर की आखिरी चार गेंद पर रनआउट हुए।

एत्से बरमैन 26 रन बनाकर 49 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 305 रन के टीम स्कोर पर रनआउट हुए। इसके बाद पीटर सीलार (0) का भी अगली ही गेंद पर यही हाल हुआ। अदील राजा (0) भी आखिरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर रनआउट हो गए।

आखिरगेंपर मुदस्सर बुखारी ने (11) मूनी की गेंद पर दौड़कर एक रन लिया और टीम स्कोर को 306 रन तक पहुँचाया लेकिन एक और रन लेने के लालच में वह भी रन आउट हो गए। इससे पहले 14 मार्च को चटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भहॉलैंचाखिलाड़ी रनआउट हुथे।

लेकिन इस बार टीम के खिलाड़ियों ने लगातार गेंदों में रनआउट होकर एक अनोखी हैट्रिक अपने नाम कर ली। हॉलैंड के नाम एक ऐसी हैट्रिक दर्ज हो गई है जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी। (वार्ता)