मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

सहवाग का खेलना संदिग्ध!

सहवाग ऑस्ट्रेलिया भारत विश्वकप वर्ल्ड कप 2011
गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप क्वार्टर फाइनल में आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का खेलना संदिग्ध है।

भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम सहवाग के बारे में फैसला आज शाम को या कल सुबह लेंगे। बाकी सभी खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं।’

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 19 फरवरी को पहले ही मैच में 175 रन बनाने वाले सहवाग चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 मार्च को पिछला मैच नहीं खेल सके थे। उन्हें घुटने का पुराना दर्द फिर उभर आया है। धोनी ने कहा कि यदि सहवाग कल नहीं खेल पाते हैं तो टीम को उनकी कमी बहुत खलेगी।

उन्होंने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग से पारी की शुरुआत कराना फायदेमंद होता है। वह आक्रामक खेलता है और पहले पाँच ओवर में मैच का नक्शा बदल देता है।’ (भाषा)