मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 15 मार्च 2011 (22:36 IST)

संन्यास लेंगे जॉन डेविसन

संन्यास लेंगे जॉन डेविसन -
कनाडा क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी ॉन डेविसन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार कयहाँ होने वाले विश्वकप ग्रुप ए मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

डेविसन वर्ष 2003 में खेले गए विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 गेंदों में शतक लगाकर सुखिर्यों में छा गए थे। उस समय यह विश्वकप का सबसे तेज शतक था।

कनाडा में जन्मे 41 वर्षीय डेविसन ने अपनी ज्यादातर जिंदगी ऑस्ट्रेलिया में गुजारी है। खास बात यह है कि डेविसन हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व ही करना चाहते थे।

डेविसन ने कहा मुझे लगता है कि काफी सही है। मैंने अपनी ज्यादातर जिंदगी ऑस्ट्रेलिया में बिताई है। उनके खिलाफ खेलना काफी बड़ा अनुभव है।

कनाडाई टीम के कप्तान आशीष बगई ने डेविसन के बारे में कहा कि वह खेल का बड़ा दूत है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति की सराहना करते हैं। (भाषा)