सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 18 मार्च 2011 (14:46 IST)

भारत को हरा सकते हैं-गिब्सन

भारत को हरा सकते हैं-गिब्सन -
वेस्टइंडीज ने काफी समय से भले ही किसी बड़ी टीम को नहीं हराया हो लेकिन उसके कोच औटिस गिब्सन को पूरा विश्वास है कि विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए उनकी टीम अंतिम लीग मैच में भारत को हरा सकती है।

ग्रुप बी में अब भी काफी रोमांच बाकी है क्योंकि केवल दक्षिण अफ्रीका का क्वार्टर फाइनल में पहुँचना सुनिश्चित हुआ है। अगले चरण में पहुँचने वाली अन्य तीन टीमों का फैसला दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के बीच 19 मार्च और भारत-वेस्टइंडीज के बीच 20 मार्च को होने वाले मुकाबलों के बाद होगा।

इंग्लैंड के हाथों वेस्टइंडीज को कल यहाँ मिली 18 रन की हार के बाद गिब्सन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस बात से चिंतित नहीं हो सकते कि दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में क्या होता है या क्या होगा। यह चुनौतीपूर्ण समय है।’

उन्होंने कहा, ‘करीब 20 महीनों या इससे अधिक से हमने किसी बड़ी टीम को नहीं हराया है। स्पर्धा में बने रहने के लिए हमें भारत के खिलाफ मैच जीतना होगा। हम जानते हैं कि रविवार को बड़ी संख्या में दर्शक आने वाले हैं।’

गिब्सन ने कहा, ‘हमें भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हमें पिच से कुछ फायदा मिलेगा। भारत के खिलाफ हमें टॉस जीतना होगा और दबाव बनाने के लिए 400 रन बनाने की जरूरत है।’ (भाषा)