मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा

द. अफ्रीका क्वार्टर फाइनल में

द. अफ्रीका क्वार्टर फाइनल में -
WD
डुमिनी की 99 रन की साहसिक पारी के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप बी मैच में आज यहाँ आयरलैंड पर 131 रन की आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

डुमिनी की जुझारू पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मुश्किल हालात से उबरते हुए सात विकेट पर 272 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम रोबिन पीटरसन (32 रन पर तीन विकेट) और मोर्ने मोर्कल (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 33.2 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई।

डुमिनी ने 11 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। उन्होंने इससे पहले 103 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।
कोलिन इनग्राम (46) और मोर्ने वान विक (42) ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए उपयोगी पारियाँ खेली। वान विक ने विकेट के पीछे जोरदार प्रदर्शन करते हुए चार कैच भी लपके।

मौजूदा विश्व कप में पहले मैच की मेजबानी कर रहे ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर डुमिनी ने इनग्राम के साथ छठे विकेट के लिए 87 जबकि जोहान बोथा (नाबाद 21) के साथ सातवें विकेट के लिए उस समय तेजी से 65 रन जोड़े जब टीम पाँच विकेट 117 रन पर गँवाकर संकट में थी।

इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका पाँच मैचों में चार जीत से आठ अंक जुटाकर ग्रुप 'बी' में शीर्ष पर पहुँच गया। आयरलैंड के पाँच मैचों में दो अंक हैं और वह क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 19 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों विलियम पोर्टरफील्ड (6) और पाल स्टर्लिंग (10) के विकेट गँवा दिए। आयरलैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गँवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की राह में नहीं दिखी।

नियाल ओ ब्रायन (10) ने मोर्कल पर मिड ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए लेकिन वह कैलिस की गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश में विकेटकीपर वान विक को कैच दे बैठे। जोहान बोथा ने एड जोएस (12) को पगबाधा करके आयरलैंड का स्कोर 12वें ओवर में चार विकेट पर 51 रन किया।

गैरी विल्सन (31) और केविन ओ'ब्रायन (19) ने पाँचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़कर कुछ देर विकेटों के पतझड़ को रोका लेकिन पीटरसन ने तीन गेंद के भीतर दोनों को पैवेलियन भेजकर आयरलैंड को करारे झटके दिए।

पीटरसन की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में केविन लांग ऑफ पर हाशिम अमला को कैच दे बैठे जबकि विल्सन पगबाधा हुए। विल्सन ने 48 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

पीटरसन ने एलेक्स कुसैक (7) को पैवेलियन भेजा। डुमिनी ने इसके बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए ट्रेन्ट जानस्टन (12) को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि कैलिस ने जान मूनी (14) को विकेट के पीछे कैच कराया। मोर्कल ने जार्ज डाकरेल (16) को विकेट के पीछे कैच कराके आयरलैंड की पारी का अंत किया।

इससे पहले आयरलैंड के कप्तान पोर्टरफील्ड ने पिच के धीमे मिजाज को भाँपते हुए क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बायड रैनकिन और ट्रेन्ट जानस्टन की धारदार गेंदबाजी के आगे स्मिथ (7) और अमला (18) की सलामी जोड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अमला पाँचवें ओवर में रैनकिन पर चौका और फिर छक्का जड़ने के बाद अपर कट खेलने की कोशिश में थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। डाकरेल ने बायीं ओर गोता लगाते हुए उनका बेहतरीन कैच लपका।

वान विक ने जानस्टन पर चौके के साथ खाता खोला। वह इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब शॉर्ट कवर में केविन ओ'ब्रायन ने उनका कैच छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद स्मिथ का विकेट गँवाया जो मूनी के सटीक थ्रो का निशाना बने।

वान विक ने जानस्टन के ओवर में दो चौके और एक छक्के सहित 14 रन बटोरे जबकि जैक्स कैलिस (19) ने मूनी और डाकरेल की गेंद को बाउंड्री तक पहुँचाया। वान विक डाकरेल की सीधी गेंद को कट करने के प्रयास में चूककर बोल्ड हुए।

'मैन ऑफ द मैच' डुमिनी ने इस बीच जानस्टन पर चौके के साथ 67 गेंद के अपना अर्धशतक पूरा किया। कैलिस भी इसके बाद तेज रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए जबकि स्टर्लिंग ने फाफ डू प्लेसिस (11) को जानस्टन के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 27वें ओवर में पाँच विकेट पर 117 रन कर दिया।

डुमिनी ने इसके बाद इनग्राम के साथ मिलकर पारी को संभाला। इनग्राम ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और एलेक्स कुसैक तथा रैनकिन पर दो-दो चौके मारे। डुमिनी ने संयम से बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी।

जानस्टन ने इनग्राम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जो उनकी नीची गेंद को चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।

दक्षिण अफ्रीका ने 46वें ओवर में बल्लेबाजी पावर-प्ले लिया और अंतिम पाँच ओवर में 41 रन जोड़े। टीम ने इस दौरान डुमिनी का विकेट गँवाया। आयरलैंड की ओर से मूनी, जार्ज डाकरेल, पाल स्टर्लिंग ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया। (भाषा)