गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Updated :हैदराबाद , रविवार, 24 अप्रैल 2011 (21:16 IST)

डेक्कन को 173 रनों का लक्ष्य

डेक्कन को 173 रनों का लक्ष्य -
रोहित शर्मा (नाबाद 56) में लगातार दूसरे अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियन ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-4 मैच में रविवार को यहाँ चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

रोहित ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए महज 34 गेंदों में पाँच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने 33 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन का योगदान दिया। ओपनर डेवी जैकब्स ने 28 और कप्तान सचिन तेंडुलकर ने 28 रन बनाए।

मुंबई का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट पर 132 रन था, लेकिन रोहित और साइमंड्स ने 19वें ओवर में 16 रन और 20वें ओवर में 24 रन ठोंककर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुँचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाँचवें विकेट के लिए 10.5 ओवर में 102 रन की साझेदारी की।

चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जैकब्स और सचिन ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 47 रन बनाए। जैकब्स 20 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर प्रज्ञान ओझा के हाथों लपके गए।

सचिन और अंबाती रायुडू (7) ने दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। सचिन 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाने के बाद अमित मिश्रा की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री के पास डेल स्टेन को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 70 रन था। इसी स्कोर पर इंडियंस ने रायुडू और कीरोन पोलार्ड (0) को भी गँवा दिया।

लेकिन, रोहित और साइमंड्स ने इसके बाद संयम के साथ खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और अंतिम ओवरों में चार्जर्स के गेंदबाजों का फ्यूज निकालते हुए जमकर रन बटोरे। चार्जर्स की ओर से मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि ओझा और ईशांत को एक-एक विकेट मिला। डेनियल क्रिस्टियन चार ओवर में 48 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। (भाषा)