सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 22 मार्च 2011 (13:05 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी का पोंटिंग युग ढलान पर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी का पोंटिंग युग ढलान पर -
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नौ बरस तक राज करने वाले रिकी पोंटिंग का युग जल्द ही समाप्त हो सकता है क्योंकि अगले महीने बांग्लादेश दौरे के लिए बोर्ड अधिकारी उनके इस पद पर बने रहने का विरोध कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को विश्वकप में भारत की मजबूत टीम का सामना करना है जबकि पोंटिंग खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और कप्तान के रूप में यह इस 36 वर्षीय बल्लेबाजी का अंतिम हफ्ता हो सकता है।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बोर्ड को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ पोंटिंग को टीम की कमान संभालनी चाहिए। खिलाड़ी के रूप में हालाँकि उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमें भविष्य को ध्यान में रखकर सोचने की जरूरत है। हमारे लिए समय आ गया है कि हम बदलाव करें।’ एशेज श्रृंखला के बाद से ही पोंटिंग की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं जब उन्होंने तीन बार एशेज गँवाने वाला एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। (भाषा)