सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By वार्ता

आउट था इसलिए मैदान छोड़ दिया-सचिन

आउट था इसलिए मैदान छोड़ दिया-सचिन -
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए ग्रुप मैच में अंपायर के नॉटआउट करार देने के बावजूद मैदान से चले जाने पर हो रही चर्चा पर हैरानी व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा है कि उन्हें पता था कि वह आउट हैं इसलिए वह मैदान छोड़कर पैवेलियन लौट गए।

सचिन ने कहा कि मैं आउट था इसलिए पैवेलियन लौट आया। गेंद ने पहले मेरे बल्ले और फिर मेरे दस्तानों को छुआ। उसके बाद गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई। सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तेज गेंदबाज रवि चंद्रपॉल की गेंद पर कैच पकड़े जाने पर अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना मैदान छोड़कर चले गए थे जबकि अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था।

सचिन ने मैदान से चले जाने के बाद कहा था कि मैदान पर खड़े रहने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि मैदान अंपायर द्वारा नॉटआउट का फैसला दिए जाने के बावजूद अंपायर समीक्षा प्रणाली के तहत उन्हें बाद में आउट करार दे दिया जाता।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आउट होने के बावजूद क्रीज पर टिके रहे थे लेकिन रेफरल प्रणाली के तहत लिए निर्णय के बाद उन्हें आउट करार दिया गया था और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा था। (वार्ता)