सचिन होंगे 'साईं रत्न'
हर खिलाड़ी को मिलेगी स्वर्णमुद्रा
शिरडी साईं संस्थान ने घोषणा की है कि वह विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को सोने के सिक्के भेंट करेगा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को 'साईं रत्न' सम्मान प्रदान करेगा। संस्थान के चेयरमैन जयंत ससाने ने बताया कि आज सुबह ही शिरडी में एक बैठक के दौरान यह फैसला किया गया है और सम्मान समारोह के लिए कार्यक्रम की तारीख शीघ्र तय की जाएगी।इस बीच ससाने ने विश्व विजेता टीम के सदस्य ऑलराउंडर सुरेश रैना को सोने का सिक्का, नारियल और प्रसाद भेंट किया। रैना विश्वकप जीतने के बाद मत्था टेकने शिरडी स्थित साईंधाम पहुँचे थे। एक ट्रस्टी ने बताया कि विश्वकप शुरू होने से पहले भी रैना मन्नत माँगने शिरडी आए थे। (वार्ता)