• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 19 मार्च 2011 (18:23 IST)

वेस्टइंडीज ने रणनीति बनाई : सैमी

वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि उनके स्पिनरों ने विश्व कप ग्रुप 'बी' के मैच में टर्निंग पिच पर भारतीय स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिए खास रणनीति बनाई है क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि भारतीय स्पिनर चेपॉक पर कितने प्रभावी साबित हो सकते हैं।

सैमी ने कहा कि यह कोई समस्या नहीं है। हम स्पिनरों के खिलाफ अलग रणनीति लेकर उतरेंगे। भारत के पास अच्छे स्पिनर हैं और हम उनका बखूबी सामना करेंगे। हमारे पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी का भली भांति अहसास है।

उन्होंने कहा कि यह उसी तरह की पिच लग रही है जैसी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में थी। मुझे लगता है कि इस पर बहुत रन बनेंगे। उम्मीद है कि हम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेंगे।

सैमी ने कहा कि इंग्लैंड के हाथों पिछले मैच में मिली हार के बावजूद उनकी टीम का मनोबल ऊँचा है। उन्होंने कहा हमने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। हम क्वार्टर फाइनल में उंचे मनोबल के साथ जाएँगे। उम्मीद है कि कल का मैच जीतेंगे। (भाषा)