सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 मार्च 2011 (21:06 IST)

विश्व कप 2011 की टीवी रेटिंग में इजाफा जारी

विश्व कप 2011 की टीवी रेटिंग में इजाफा जारी -
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ शुरू हुए 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ने अब तक 2007 की प्रतियोगिता के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक टीवी रेटिंग हासिल की है।

यहाँ जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विश्व कप में अब तक 29 मैच खेले गए हैं और इसने 3.4 (केवल ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स) और 3.8 (ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन) की औसत टीवी रेटिंग हासिल की है।

इसकी तुलना में 2007 विश्व कप ने इतने ही मैचों में 2.8 (सेट मैक्स, सब टीवी और पिक्स) और तीन (सेट मैक्स, सब टीवी, पिक्स और दूरदर्शन) की औसत रेटिंग हासिल की थी।

भारत ने अब तक जो पाँच मैच खेले हैं अगर उनकी बात करें तो पूरे देश में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स को इसके लिए 9.8 की टीवी रेटिंग मिली है जबकि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन को मिलाकर यह 12 है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन पर 23.6 की शीर्ष रेटिंग मिली जबकि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर यह 18.9 रही।

भारत और ऑयरलैंड मैच ने ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन पर 26.9 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की जबकि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर यह 22 रही। (भाषा)