सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. विश्वकप 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 16 मार्च 2011 (10:32 IST)

कोई कोताही नहीं बरतेंगे-पोलार्ड

कोई कोताही नहीं बरतेंगे-पोलार्ड -
कैरेबियाई ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को जीत का दावेदार बताया लेकिन साथ ही साथी खिलाड़ियों को किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की चेतावनी भी दी।

इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज में पिछले वर्ष हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप में शुरुआत के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए खिताब जीता था। पोलार्ड ने टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा कि हम प्रत्येक मैच में जीत के दावेदार के बतौर उतरते हैं।

इंग्लैंड एक सशक्त टीम है हालाँकि इस समय वह अच्छा नहीं खेल रही है। यदि आप ट्वेंटी-20 विश्वकप को देखें तो वह इसी तरह की परिस्थिति में थे और बाद में फाइनल में पहुँचे थे। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और सभी चीजें बेहतर करना होंगी। हम इंग्लैंड से सामना करने के लिए तैयार हैं और अपने खेल में सुधार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल चोट से उबर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए वे उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल के लिए पात्रता हासिल करना है। उन्होंने कहा- हम प्रत्येक मैच फाइनल की तरह खेल रहे हैं। इस समय समूह पूरी तरह खुला है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद हमने वापसी की है। हम विश्वकप जीतने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन हमें पहले दावेदार नहीं माना गया था, क्योंकि हम अपने घरू मैचों में अच्छा नहीं खेले थे। हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुँचना है। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की दूसरी टीमें कौन-सी हैं। हमें अगले दौर में प्रवेश करने के लिए वहाँ जाकर हर मैच जीतना होगा। (भाषा)