मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला आईपीएल 2023
  4. The permutation and combination regarding the playoff berth in Women IPL
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (17:27 IST)

WIPL में प्लेऑफ की लड़ाई जारी, 1 जगह के लिए भिड़ रही है यह 3 टीमें

WIPL में प्लेऑफ की लड़ाई जारी, 1 जगह के लिए भिड़ रही है यह 3 टीमें - The permutation and combination regarding the playoff berth in Women IPL
पांच टीमों के बीच मुंबई में चल रहे महिला आईपीएल (WIPL) के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली दो टीमें बनी है। प्लेऑफ में पांच में से सिर्फ तीन टीमें ही जा पाएंगी। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बाद तीसरे स्थान के लिए अब दावेदार हैं बाकी की तीन टीमें ( यूपी वारियर्स, गुजरात जाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)  प्लेऑफ से पहले अभी चार मैच और खेले जाने बाकी हैं। आइये देखते हैं यह तीन टीम कैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :
गुजरात जाइंट्स के खिलाफ सोफी डिवाइन की जोरदार पारी ने आरसीबी के लिए उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं, लेकिन क्वालीफिकेशन परिदृश्य उनके लिए बहुत कठिन है। ये चीजें हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के पक्ष में होनी चाहिए।
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास वर्तमान में सात गेम खेलने के बाद नेट रन रेट (NRR) -1.044 है, जबकि गुजरात जायंट्स के पास इतने ही गेम के बाद -2.511 का NRR है। दूसरी ओर, यूपी वारियर्स के पास छह गेम खेलने के बाद -0.117 का एनआरआर है, और उनके पास पहले से ही छह अंक हैं।
 
रॉयल चैलेंजर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखरी मुक़ाबला जीतकर 6 अंक प्राप्त करने होंगे और उम्मीद करना होगा कि यूपी वॉरियर्स अपने आखिरी दो गेम जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार जाए। अगर चीज़ें इस प्रकार जाती हैं तो आखरी तीन टीमों के पास 6 अंक हों होंगे। इसके बाद टीमों का नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा। यदि हम उन खेलों में से प्रत्येक में 40 रन का अंतर मान लें, जिसमें विजेता टीम 160 स्कोर कर रही है, तो NRR इस तरह दिखेगा: वॉरियरज़ -0.612, रॉयल चैलेंजर्स -0.628, और जायंट्स -1.893। इसलिए, रॉयल चैलेंजर्स को उन खेलों में से एक में थोड़े बड़े अंतर की आवश्यकता होगी, उदाहरण के लिए, वॉरिरेज़ के NRR को पार करने के लिए 40 के बजाय 43 रन से जितना। 
 
गुजरात जाइंट्स :
नेट रन रेट डेफिसिट उनके लिए इतना बड़ा है कि उनके लिए इस आईपीएल में क्वालीफाई कर पानी ना के बराबर है। 
 
यूपी वारियर्स :
यूपी वारियर्स को प्ले-ऑफ़ में अपनी स्थिति सुरक्षित करने के लिए अपने अंतिम मैचों में से एक जीतने की आवश्यकता है और भले ही वे अपने आखिरी दोनों मैचों में हार जाते हैं, लेकिन करीबी मार्जिन के साथ हारने पर उनके लिए प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने का बरकरार रहेगा। 
ये भी पढ़ें
IPL 2023 के लिए CSK और RCB के चोटिल खिलाड़ियों की जगह ली इन खिलाड़ियों ने