गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आलेख
  4. Tips to Maintain the Beauty of Ornaments
Written By

जानिए, कैसे रखें अपने कीमती गहनों की खूबसूरती बरकरार कि लगें एकदम नए जैसे

जानिए, कैसे रखें अपने कीमती गहनों की खूबसूरती बरकरार कि लगें एकदम नए जैसे - Tips to Maintain the Beauty of Ornaments
खूबसूरत गहने सभी लड़कियों व महिलाओं को पसंद होते है, लेकिन समय के साथ गहनों की चमक फीकी पड़ने लगती है। आइए, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर लंबे समय तक कीमती गहनों की चमक को बरकरार रख सकते हैं -    
 
1. हीरे की गहने -
 
हीरे के गहनों को कभी भी यहां-वहां न रखें जैसे ड्रावर या ड्रेसर के ऊपर आदि। ऐसी जगहों पर रखने से उनपर निशान पड़ सकते हैं। हीरे के गहनों को साफ करने के लिए बाजार में क्लीनिंग सॉल्यूशन मिलता है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे अगर आपको घर पर ही हीरे के गहनों को साफ करना हो, तो अमोनिया और पानी को मिलाकर इन्हें आसानी से साफ किया जा सकता हैं।
 
2. सोने के गहने-
 
सोने के गहनों को हमेशा सॉफ्ट डिटर्जेट, हल्के गुनगुने पानी और मुलायम कपड़े से ही साफ करना चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि चेन और कंगन को अलग-अलग रखे जिससे कि ये एक-दूसरे में नहीं उलझे। स्विमिंग के दौरान सोना न पहने क्योंकि स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन से सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ने लगती है।
 
3. मोती के गहने-
 
मोती के गहनों को हमेशा सूरज की रोशनी से बचाए, तेज रोशनी और गर्मी कीमती स्टोन्स और मोती को समय से पहले रंगहीन बना सकती है। कोशिश करें कि मोती के गहनों को मुलायम कपड़े से साफ करके एयरटाइट डिब्बे में रखें। पूरा मेकअप करने के बाद ही इन्हें पहने, यहां तक की परफ्यूम, हेयरस्प्रे से भी इन्हें बचाए क्योंकि ये भी उनकी चमक को कम करते हैं। इन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा या ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 
 
4. चांदी के गहने-
 
चांदी के गहने को भी खतरनाक केमिकल्स से बचाना चाहिए क्योंकि केमिकल्स के प्रभाव से ये कमजोर हो सकते हैं। चांदी को किसी दूसरे धातु के साथ रखने से ये जल्दी काली हो जाती है।
ये भी पढ़ें
भारत की वर्तमान राजनीति का सबसे बड़ा चाणक्य कौन है?