मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. नायिका स्पेशल
  4. what is womanspreading?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (16:07 IST)

लड़की, ठीक से बैठो, क्या है वुमैन स्प्रेडिंग

manspreading
ये क्या हरकत है, कैसे बैठी हो? ठीक से बैठो। पैर क्रॉस करके बैठो। कम से कम अपने ऐंकल्स को तो क्रॉस करो। ऐसे कई सारे निर्देश हैं जो एक लड़की को अपनी मां, दादी, बुआ, बहन और तो और कभी कभी मिलने वाले रिश्तेदारों से भी सुनने को मिलते रहते है। लड़कियों से अक्सर उम्मीद की जाती है कि वह एक "लेडी-लाइक मैनर" में बैठें। लेकिन अब लड़कियों ने इस "लेडी-लाइक मैनर" को रोकने का फैसला किया है। एक हैशटैग #womanspreading का उपयोग कर, सोशल मीडिया पर कई लड़कियां अपने पिक्चर्स पोस्ट कर रही हैं और इन पिक्चर में उनके पोज़ डिफाइन कर रहे है कि उन्हें यह 'लेडी-लाइक मैनर' फॉलो करने की ज़रूरत नहीं है। 


 
 
हम में से काफी लोगों ने अक्सर शब्द 'manspreading' के बारे में पढ़ा या सुना होगा। 'manspreading' से मतलब है पुरुष अपने तरीके से जैसे चाहे वैसे बैठ सकते हैं। पुरुषों के लिए बसों या मेट्रो में आराम से बैठेना चिंता का मामला कभी नहीं था, हालांकि, इसी तरह से बैठी लड़कियों को अक्सर नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिलते है।
 
इसी चीज़ को खत्म करने के लिए, लड़कियों ने अपनी पिक्चर शेयर कर यह नया ट्रेंड शुरू किया है। इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर्स #womanspreading के साथ, ज़ोरो-शोरो से वायरल हो रही है। यह मूवमेंट स्ट्रांग होता जा रहा है और अब तो सेलिब्रिटीज भी इसमें शामिल हो रहे है।  
 
ये भी पढ़ें
दिसंबर का पहला सप्ताह क्रोध ना करने के नाम