शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Twitter Gujarat Elections 2017,
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2017 (18:41 IST)

आप भी ट्‍विटर के जरिए हो सकते हैं गुजरात महायुद्ध में शामिल

आप भी ट्‍विटर के जरिए हो सकते हैं गुजरात महायुद्ध में शामिल - Twitter Gujarat Elections 2017,
देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और गुजरात। लेकिन गुजरात चुनाव पूरे मीडिया पर छाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृहराज्य होने के कारण सारे देश की निगाहें इस चुनाव पर हैं। सोशल मीडिया पर भी गुजरात चुनाव छाया हुआ है।
 
ट्विटर पर पिछले एक महीने में गुजरात चुनाव से संबंधित पोस्ट में 20 प्रतिशत बढ़ी है। इसे देखते हुए ट्विटर ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान नए फीचर की शुरुआत की भी घोषणा की है। इनमें अभियान के दौरान रीयल-टाइम अपडेट, प्रमुख चुनाव मुद्दों पर मतदाताओं को नेताओं से जोड़ना और चुनाव के लिए एक स्पेशल इमोजी शामिल हैं। 
 
 
यह इमोजी 22 दिसंबर तक मौजूद रहेगा। इमोजी को गुजरात इलेक्शन 2017, गुजरात इलेक्शन, बैटल फॉर गुजरात या इलेक्शन कारवां जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करके एक्टिवेट किया जा सकता है। ट्विटर इंडिया की हेड-पब्लिक, पॉलिसी एंड गवर्नमेंट, महिमा कौल ने एक बयान में कहा कि लोग राज्य में होने वाले चुनाव के लिए तैयार हैं, इसलिए ट्विटर ने दुनिया भर में गुजरातियों और भारतीय प्रवासियों के बीच समयोचित बातचीत को सशक्त किया है। कौल ने कहा कि हम यूजर्स को ट्विटर पर एक साझा और वैश्विक माहौल में बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
ये भी पढ़ें
पद्मावती के घूमर पर नाचीं मुलायम की बहू (वीडियो)