गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

तपते मौसम के ब्यूटी टिप्स

समर स्पेशल ब्यूटी केयर टिप्स
ड्राय स्किन के लिए

जौक का आटा, दूध, सरसों के दानों का पाउडर, थोड़ी सी हल्दी और गुलाब की पत्तियां इन सबको मिक्स कर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 10 मिनिट तक चेहरे व बॉडी पर लगाकर रखें, सूख जाने पर तेल का हाथ लेते हुए रब करें, सारा मैल निकल जाने के साथ साथ स्किन में काफी ग्लो आ जाएगा।

FILE


ऑयली स्किन के लि

सूजी, दही व तुलसी के पत्तों को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 15 मिनिट के लिए चेहरे व बॉडी पर छोड़ दें, सूखने पर निकाल दें त्वचा दमक उठेगी।

अरोमा ब्यूटी सेलून की ब्यूटीशियन साक्षी कोचे का कहना है कि आजकल महिलाएं रिलेक्सेशन हर्बल ट्रीटमेंट के साथ एप्पल व चॉकलेट वेक्स को प्राथमिकता दें रहीं हैं। ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा उसके बाद उसकी केयरिंग जरूरी होती है। गर्मियों में ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी रखें ख्याल जिससे आपकी सुंदरता रहे लंबे समय तक बरकरार।