#webviral किसने किया कैनेडा के प्रधानमंत्री को अनदेखा...Video
मुखिया कोई भी हो, उसे अनदेखा करना मुश्किल है। और जब बात हो कैनेडा के मुखिया यानि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की, तो यह बिल्कुल असंभव है। खास तौर से तब, जब वे खुद आपके पास आकर हाथ मिलाने की दरकार करें...आपको लग रहा होगा, क्या अजीब बात है... लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सारा माजरा आपको समझ आ जाएगा...
सप्ताह भर की लंबी ऑफिशियल छुट्टी पर कैनेडा आए ब्रिटेन के 3 वर्षीय प्रिंस जॉर्ज ने जब कैनेडियन प्राइम मिनिस्टर की हाथ मिलाने की दरकार को ठुकरा दिया... तो कुछ इस तरह का माहौल बना।