#WebViral टीवी अभिनेत्री को इस नोट से ठगा
नकली नोट से ठगा जाना नई बात नहीं। आए दिन भारतीय पुलिस स्टेशनों में इस तरह के मामले दर्ज होते हैं परंतु किसी सेलिब्रिटी का इस तरह के नोट से ठगा जाना सोशल मीडिया पर पच नहीं रहा है। जानिए कौन है यह प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री और कैसा है यह नोट। आखिर क्यों सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही है हंसी?
इस नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्थान पर 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा है। इस पर भारतीय रुपए ने बदले 100 कूपन हिन्दी में लिखा है। यह साफतौर पर जाहिर है कि यह नोट किसी को धोखा देने के लिए नहीं बल्कि शरारत के लिए बनाया गया है। नोट पर गर्वनर के साइन के स्थान पर सांता क्लाज़ के साइन हैं।
टीवी एक्टर मेघा चक्रवर्ती, जो सीरियल "ख्वाबों की जमीन पर' में लीड रोल में हैं, ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, " पिछली रात मैं एक ऑटोवाले से बेवकूफ बन गई, साला कमीना..."