गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Social media claims 100 heritage including Taj Mahal will be given on lease by Modi govt, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (13:15 IST)

Fact Check: ताजमहल समेत 100 ऐतिहासिक स्थलों को लीज पर दे रही मोदी सरकार? जानिए पूरा सच

Fact Check: ताजमहल समेत 100 ऐतिहासिक स्थलों को लीज पर दे रही मोदी सरकार? जानिए पूरा सच - Social media claims 100 heritage including Taj Mahal will be given on lease by Modi govt, fact check
सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ताजमहल समेत 100 ऐतिहासिक इमारतों को लीज पर दे रही है। इस ग्राफिक को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस खबर के वायरल होने के बाद सरकार ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है।

क्या है वायरल-

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस ग्राफिक को शेयर करते हुए लिखा गया है, “मैं देश नहीं बिकने दूंगा का नारा लगाने वाले लोग आज देश का सब कुछ बेचने और लीज पर देने को आमादा हैं। यह बड़े शर्म की बात है।”



इस ग्राफिक में लिखा है कि 25 हजार करोड़ कमाने के लिए मोदी सरकार ताजमहल समेत 100 ऐतिहासिक भवनों को लीज पर देगी।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।



ट्वीट में लिखा गया है, “एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा ताजमहल सहित 100 विरासत स्थलों को लीज़ पर दिया जाएगा। PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। संस्कृति मंत्रालय द्वारा विरासत स्थलों को लीज़ पर देने का ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।”