#WebViral ट्विटर पर सानिया मिर्जा, संजय मांजरेकर आमने सामने, सानिया ने दिया करारा जवाब
सानिया मिर्जा पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को ट्विटर पर करारा जवाब देने से नहीं चूकीं। सानिया मिर्जा और संजय मांजरेकर के बीच ट्विटर पर लड़ाई तब छिड़ी जब क्रिकेटर मांजरेकर ने सानिया की एक ट्वीट पर कुछ अजीब कंमेंट कर दिया।
सानिया मिर्जा ने डबल्यूटीए वीमेंस डबल रेंकिंग में 80 हफ्तों तक टॉप पर रहने की अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की। सानिया पिछले 18 महीनों से लगातार जीत रही हैं। इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट की, जिस पर संजय मांजरेकर ने उनका वाक्य ठीक करते हुए सानिया को रिप्लाए कर दिया।
संजय ने लिखा कि सानिया अपनी ट्वीट में नंबर वन डबल्स प्लेयर लिखना भूल गईं। उन्होंने सानिया को बधाई भी दी परंतु यह बधाई सानिया के गले नहीं उतरी। सानिया ने भी तुरंत ही जवाब में लिखा कि सभी जानते हैं कि अब वे सिंगल्स नहीं खेलतीं। सानिया लगातार सिर्फ डबल्स मैचों में ही नजर आती हैं।