Fact Check: क्या इस मॉडल ने अपनी डार्क स्किन टोन के कारण गिनीज बुक में बनाई जगह, जानिए क्या है सच...
सोशल मीडिया पर डार्क स्किन टोन वाली एक मॉडल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दावा है कि सूडानी मॉडल का नाम उसके गहरे रंग की स्किन टोन के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
क्या है वायरल-‘क्वीन ऑफ डार्क’ के नाम से मशहूर दक्षिण सूडानी मूल की अमेरिकी मॉडल न्याकिम गैटविच की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते लिख रहे हैं- ‘सूडानी मॉडल, न्याकिम, पृथ्वी पर सबसे गहरे रंग की त्वचा होने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुईं।’
क्या है सच-वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट को खंगाला, लेकिन हमें ऐसी कोई कैटेगरी नहीं मिली।
पड़ताल जारी रखते हुए हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को भी चेक किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 28 अप्रैल, 2020 को @iChopTweets नाम के एक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के जवाब में वायरल दावे का खंडन किया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्वीट में लिखा, ‘फेक न्यूज अलर्ट। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्किन टोन का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता।’
न्याकिम गैटविच को उनके प्राकृतिक रूप से गहरे त्वचा के रंग के लिए जाना जाता है। गैटविच अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से फैशन उद्योग में गहरे रंग की त्वचा के प्रति भेदभाव के खिलाफ एक मजबूत आवाज हैं। देखें मॉडल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें-
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल दावा गलत है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स स्किन टोन के लिए रिकॉर्ड की निगरानी नहीं करता है।