मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. photo of Group of youths drinking from a sangria bucket is viral with the claim that this how Covid 19 parties are being held in Alabama, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (13:52 IST)

Fact Check: ‘किसे होगा पहले कोरोना’ यह देखने के लिए छात्र इस तरह कर रहे COVID-19 Party, जानिए सच...

Fact Check: ‘किसे होगा पहले कोरोना’ यह देखने के लिए छात्र इस तरह कर रहे COVID-19 Party, जानिए सच... - photo of Group of youths drinking from a sangria bucket is viral with the claim that this how Covid 19 parties are being held in Alabama, fact check
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति चिंताजनक है। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां अबतक 35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर एक हैरान करने वाली खबर वायरल हो रही है। दावा है कि अमेरिका के अलबामा शहर में कॉलेज छात्र एक प्रतियोगिता के रूप ‘कोविड-19 पार्टियों’ का आयोजन कर रहे हैं ताकि यह देख सके कि किसे सबसे पहले कोरोना होता है।

क्या है वायरल-

एक संगरिया बकेट से शराब पीते लोगों के एक ग्रुप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस तरह कोविड पार्टियां हो रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है- ‘अलबामा के कॉलेज छात्र ‘COVID19 पार्टियों’ का आयोजन यह देखने के लिए कर रहे हैं कि किसे पहले इंफेक्शन होता है। वे जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और पहले बीमार पड़ने पर दांव लगा रहे हैं।

क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर डॉयचे वेले की साल 2015 की एक रिपोर्ट में मिली। इससे पता चला कि यह तस्वीर स्पेन के मैलोर्का द्वीप की है, जहां कुछ लोग बैलरमैन स्टाइल में संगरिया बकेट से शराब पी रहे थे।

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में अलबामा में कुछ कोविड-19 पार्टियां की खबरें जरूर सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलबामा के टस्कालोसा के सिटी काउंसलर सोन्या मैकेंस्ट्री ने बताया कि छात्रों ने जानबूझकर कोरोनो वायरस के साथ एक-दूसरे को संक्रमित करने के लिए पार्टियां की। मैकेंस्ट्री ने कहा कि पार्टी आयोजकों ने जानबूझकर कोविड-19 से संक्रमित लोगों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया और इसके बाद एक बर्तन में पैसे डाले गए। जो भी पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ उसे ये कैश मिला। 

अलबामा यूनिवर्सिटी ने भी 3 जुलाई को इस मामले पर ट्वीट किया था। यूनिवर्सिटी ने कहा कि वे कोविड पार्टियों की अफवाहों से वाकिफ हैं, लेकिन वे ऐसी किसी भी छात्र की पहचान नहीं कर सके, जिन्होंने इस तरह की पार्टी में हिस्सा लिया हो।

 
हालांकि, इन कोविड पार्टियां के बारे में कुछ विश्वसनीय डिटेल नहीं मिला। किसी भी मीडिया संगठन ने यह नहीं बताया कि ये पार्टियों कहां और कैसे हुईं थीं।

वहीं, हाल ही में एक खबर सामने आई है कि अमेरिका के टेक्सास में कोविड-19 पार्टी में शामिल हुए एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि अलबामा में कॉलेज छात्रों का कोविड-19 पार्टियां करने की खबरें जरूर हैं, लेकिन वायरल तस्वीर का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह स्पेन के मैलोर्का द्वीप की पुरानी तस्वीर है।