Fact Check: COVID-19 को लेकर वायरल यह एडवाइजरी ICMR ने जारी नहीं की है
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक एडवाइजरी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि आईसीएमआर ने यह एडवाइजरी जारी की है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के लोगो लगे इस एडवाइजरी में कोरोना से बचने के लिए कुछ नसीहतें दी गई हैं।
क्या है वायरल एडवाइजरी में-वायरल एडवाइजरी में 21 प्वाइंट्स दी गई हैं, उनमें से कुछ इस तरह हैं-
- विदेश यात्रा दो साल के लिए टालें।
- एक साल के लिए बाहर का खाना न खाएं।
- गैरजरूरी शादी या अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बचें।
- कम से कम एक साल तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
- जिस व्यक्ति को खांसी हो उससे दूरी बनाएं।
- हज्जाम की दुकान या ब्यूटी सैलून में भी सावधान रहें।
क्या है सच-हमने इंटरनेट पर वायरल एडवाइजरी से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें आईसीएमआर द्वारा इस तरह के किसी एडवाइजरी जारी करने की बात कही गई हो।
पड़ताल जारी रखते हुए हमने आईसीएमआर की वेबसाइट और उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चेक किए, लेकिन हमें वायरल एडवाइजरी कहीं भी नहीं मिली।
वायरल एडवाइजरी में दिए गए कुछ प्वाइंट्स अब तक जारी हुई एडवाइजरीज से मेल खाते हैं। हालांकि, इस एडवाइजरी का आईसीएमआर से कोई संबंध नहीं है।