मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. वास्तु-फेंगशुई
  6. घर में ऐसे ना लगाएं पारिवारिक सदस्यों की फोटो, जानिए
Written By WD

घर में ऐसे ना लगाएं पारिवारिक सदस्यों की फोटो, जानिए

कैसी न हो पारिवारिक सदस्यों की फोटो, जानें टिप्स

वास्तु शास्त्र
घर को सजाने कुछ नियम, कुछ कायदे बनाएं गए है। अगर यह वास्तु अनुसार अपनाएं जाए तो सोने पे सुहागा वाली बा‍त साबित हो सकती है। इसीलिए घर में किसी का भी फोटो लगाते समय हमेशा कुछ बातों को ध्यान में रखकर लगाने से उसके शुभ परिणाम प्राप्त किए जा सकते है।

आइए जानते हैं जब परिवार के सदस्यों की फोटो घर में लगाना हो तो क्या करें, क्या ना करें.....

कैसे न पारिवारिक सदस्यों की फोटो -

- तीन व्यक्तियों की एक सीध में एकाकी फोटो हो तो घर में न रखें।

FILE


- फोटो कभी भी टांगें नहीं।

- अगर दीवार पर फोटो लगानी हो तो उसके नीचे एक लकड़ी की पट्टी लगाएं अर्थात वह फोटो लकड़ी के पट्टे पर टिकें।


FILE


- फोटो का मुख बाथरूम की ओर न हो।

- प्रमुख द्वार की ओर कदापि न हो।

FILE


- सीढ़ियों की ओर न दिखे।

- तलघर में कभी भी परिवार के सदस्यों की अथवा ईश्वर की फोटो न लगाएं।