• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. why is chocolate day celebrated in valentine week Is chocolate good for hormones
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (15:43 IST)

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

जानिए चॉकलेट डे मनाने के पीछे की दिलचस्प वजह

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट? - why is chocolate day celebrated in valentine week Is chocolate good for hormones
Chocolate Day 2025 : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) प्यार और रोमांस से भरा एक खास समय होता है, जिसमें हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह हफ्ता रोज डे (Rose Day) से लेकर वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) तक अलग-अलग तरीकों से प्यार जताने का मौका देता है। लेकिन इस हफ्ते का सबसे मीठा और प्यारा दिन होता है चॉकलेट डे (Chocolate Day), जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स और दोस्त एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने रिश्ते में मिठास घोलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे मनाने की शुरुआत कब और क्यों हुई? आइए, जानते हैं इस दिन के इतिहास और इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प वजहें।
 
चॉकलेट डे का इतिहास: कब और कैसे हुई शुरुआत?
चॉकलेट का इतिहास करीब 4000 साल पुराना है। इसका सबसे पहला इस्तेमाल मेसोअमेरिका की माया और एज्टेक सभ्यताओं में हुआ था, जहां इसे "देवताओं का आहार" माना जाता था। उस समय चॉकलेट का स्वाद मीठा नहीं, बल्कि कड़वा और तीखा हुआ करता था, क्योंकि इसे कोको बीन्स (Cocoa Beans) से बनाया जाता था और इसमें मिर्च और मसाले मिलाए जाते थे।
 
16वीं शताब्दी में यूरोपीय व्यापारी जब अमेरिका पहुंचे, तो वे चॉकलेट को अपने साथ यूरोप ले गए। वहां इसे मीठा बनाने के लिए चीनी और दूध मिलाया गया और धीरे-धीरे यह एक खास मिठाई के रूप में मशहूर हो गई। 19वीं शताब्दी तक चॉकलेट को प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाने लगा और इसे उपहार में देने की परंपरा शुरू हो गई। आधुनिक समय में, चॉकलेट डे की शुरुआत 20वीं शताब्दी में यूरोप से हुई। यह दिन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया और अब वैलेंटाइन वीक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
 
लव हार्मोन रिलीज करती है चॉकलेट 
जब आप किसी को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं, तो यह आपके रिश्ते में मिठास बढ़ाने का काम करता है। चॉकलेट, खासकर डार्क चॉकलेट, कई हैप्पी हार्मोन्स (Happy Hormones) को बढ़ाने में मदद करती है, जो हमारे मूड को बेहतर बनाते हैं और तनाव कम करते हैं। यही कारण है कि चॉकलेट डे के दिन कपल्स और दोस्त एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार और दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं। पर क्या आप जानते हैं, चॉकलेट में सेरोटोनिन (Serotonin) और डोपामिन (Dopamine) जैसे हार्मोन्स पाए जाते हैं, जो दिमाग को खुशी का अहसास कराते हैं। जब हम चॉकलेट खाते हैं, तो हमारा मूड तुरंत अच्छा हो जाता है और हमें खुशी महसूस होती है। यह हमारे मोटिवेशन लेवल को बढ़ाता है और हमें एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस कराता है। यही वजह है कि इसे प्यार और रोमांस से जोड़कर देखा जाता है। चॉकलेट एंडोर्फिन हार्मोन को भी रिलीज करने में मदद करती है, जो नेचुरल पेनकिलर की तरह काम करता है। चॉकलेट ऑक्सीटोसिन रिलीज करने में भी मदद कर सकती है, जिसे "लव हार्मोन" भी कहा जाता है। यह हमारे रिश्तों में कनेक्शन और विश्वास बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए चॉकलेट को प्यार और रोमांस से जोड़ा जाता है।
 
क्यों दी जाती है चॉकलेट?
अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं या अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं, तो चॉकलेट से बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता। चॉकलेट गिफ्ट करना एक रोमांटिक जेस्चर माना जाता है, जो आपके दिल की बात को मीठे अंदाज में सामने रखता है। इतिहास में भी चॉकलेट को प्रेम और स्नेह से जोड़ा गया है। प्राचीन रोम में, प्रेमी एक-दूसरे को चॉकलेट के रूप में मिठाई गिफ्ट किया करते थे। यहां तक कि कई राजाओं और रानियों ने भी इसे एक लग्जरी डेजर्ट के रूप में अपनाया था।
 
मार्केटिंग और ट्रेंड का हिस्सा : आधुनिक समय में चॉकलेट डे का एक बड़ा कारण यह भी है कि यह एक लोकप्रिय ट्रेंड और मार्केटिंग रणनीति बन चुका है। कई चॉकलेट ब्रांड्स और कंपनियां इस मौके पर खास तरह की चॉकलेट गिफ्ट पैक्स और लिमिटेड एडिशन चॉकलेट लॉन्च करती हैं, जिससे यह दिन और भी खास बन जाता है। अपने पार्टनर के लिए एक कस्टमाइज्ड चॉकलेट बॉक्स से लेकर रोमांटिक चॉकलेट थीम डेट नाइट तक आप प्लान कर सकते हैं।  


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।