Last Modified: उज्जैन ,
शनिवार, 13 फ़रवरी 2010 (11:15 IST)
उज्जैन के अनुसार हो देश का समय
भारतीय जनशक्ति की अध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि देश में समय का निर्धारण उज्जैन से होना चाहिए, जो वर्तमान में यूरोप के समय से किया जाता है।
सुश्री भारती ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि प्राचीन काल में समय याने काल की गणना उज्जैन से ही होती थी, इसीलिए इसे महाकाल की नगरी कहा जाता है। जब वे मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तब उन्होंने खनिज विभाग को भूगर्भ वैज्ञानिकों की मदद से इस संबंध में शोध करने को कहा था कि किस प्रकार से समय की गणना की जाती थी, लेकिन बाद में इस बारे में कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि वे केन्द्र सरकार से माँग करेंगी कि सरकार पहल कर जियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के भूगर्भ वैज्ञानिकों से इस संबंध में शोध करवाकर पता लगाए कि प्राचीन काल में किस प्रकार समय की गणना की जाती थी और उसे कार्यान्वित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समय का निर्धारण यूरोप से होता है, उसका वर्चस्व खत्म किया जाना चाहिए। (वार्ता)