• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Statue of Sant Ravidas vandalized in Ballia
Written By
Last Updated :बलिया , शनिवार, 22 जुलाई 2023 (13:02 IST)

बलिया में संत रविदास की प्रतिमा में तोड़फोड़, मौके पर पुलिस बल तैनात

ravidas jayanti
Saint Ravidas: उत्तरप्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में संत रविदास (Saint Ravidas) की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में शुक्रवार रात संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है। उसने कहा कि शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 
नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पन्नेलाल ने बताया कि गांव के ही एक विक्षिप्त युवक ने संत रविदास की प्रतिमा में तोड़फोड़ की जिससे प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट गया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएचओ ने दावा किया कि घटना को लेकर क्षेत्र में कोई तनाव नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर हिंसा पर सिब्बल बोले, निर्भया के बाद से कुछ नहीं बदला, बेटी बचाओ पीएम जी