• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Social media on UP police radar
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (10:50 IST)

लखनऊ हिंसा के बाद यूपी पुलिस के रडार पर सोशल मीडिया, 13 मामले दर्ज, 5 गिरफ्तार

लखनऊ हिंसा के बाद यूपी पुलिस के रडार पर सोशल मीडिया, 13 मामले दर्ज, 5 गिरफ्तार - Social media on UP police radar
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून बिल को लेकर गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हुआ लेकिन लखनऊ और संभल में प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति का जमकर नुकसान हुआ। दोनों ही जिलों में तोड़फोड़ हुई और पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ही जिलों में कार्रवाई कर शांति व्यवस्था कायम कर पाई।
योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश : इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में कमान लेते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि उपद्रवियों को किसी भी प्रकार से बख्शा न जाए। इसके बाद से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने लखनऊ और संभल में हुई हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारी शुरू कर दी है और लखनऊ में अभी तक 112 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
सोशल मीडिया के खिलाफ अभियान : दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी अशांति फैला रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है और इस पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक व भ्रामक संदेशों के संबंध में प्रदेश में कुल 13 मामले दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 1,786 ट्विटर, 3,037 फेसबुक व 38 यूट्यूब पोस्ट को रिपोर्ट किया गया है और अब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
यूपी पुलिस की अपील : यूपी पुलिस द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि शांति-व्यवस्था कायम रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। अगर अफवाह फैलाते पाए गए तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।